Bhagalpur news बाइक व नकद लूट मामले में एक धराया, दूसरा फरार

कैलाशपुर बांध पर बुधवार की देर शाम नियामतपुर गांव के कुंदन सिंह के साथ मारपीट कर बाइक व नकद लूटी की घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया.

By JITENDRA TOMAR | December 12, 2025 12:52 AM

शाहकुंड थाना क्षेत्र के कैलाशपुर बांध पर बुधवार की देर शाम नियामतपुर गांव के कुंदन सिंह के साथ मारपीट कर बाइक व नकद लूटी की घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया. सूचना मिलते ही शाहकुंड थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल बदमाश मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के ममई गांव के राकेश यादव उर्फ कारु यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. राकेश के पास से लूटी गई बाइक, एक हजार नकद व एक मोबाइल बरामद किया है. घटना में बदमाशों द्वारा उपयोग की गई स्कूटी को भी बरामद किया है. मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि वह बाइक से कैलाशपुर बांध के रास्ते घर जा रहा था, तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने मारपीट कर बाइक, एक हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये. घटना का शाहकुंड पुलिस ने दो घंटे में ही बदमाश को गिरफ्तार कर उद्भेदन कर दिया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव, पुअनि देवकरण सिंह, रंजीत कुमार, रुपेश कुमार, हवलदार सुबोध पासवान, जवान मिथिलेश कुमार सिंह शामिल थे. डीएसपी विधि व्यवस्था नवनीत कुमार ने बताया कि दूसरे बदमाश की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छोपमारी की जा रही है.

आग से एक घर जला, हजारों का नुकसान

शाहकुंड अंबा पंचायत के किरणपुर गांव के सुभाष पासवान के घर गुरुवार के सुबह अचानक आग लग गयी, जिससे खाने-पीने के सामान जलकर नष्ट हो गया. आग की चपेट में आने से 25 क्विंटल धान, एक बाइक और पांच बकरी और छह बच्चे की जलकर मौत हो गई है. आग से सुभाष पासवान के घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. पीड़ित को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित ने सीओ को आवेदन दे सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की है.

शव ले जा रही बस से लगा जाम, आधे घंटे बाद ट्रैफिक बहाल

सुलतानगंज थाना चौक के समीप गुरुवार की दोपहर एक शव लदी बस अचानक बीच सड़क खराब हो गयी. बस के सड़क के ठीक मध्य में रुकने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और पूरे इलाके में करीब आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. बाइक, ऑटो, टोटो और चारपहिया वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ने को विवश रहे. यातायात ठप होने से स्थानीय लोगों, दुकानदारों और राहगीरों को काफी परेशानी हुई. जाम से थाना चौक से आसपास की गलियों में वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिससे स्थिति विकट हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी. पुलिस ने सबसे पहले जाम में फंसे वाहनों को दाएं-बाएं निकाल कर रास्ता खोलने का प्रयास किया. खराब बस को किनारे हटवाने की व्यवस्था की और मैकेनिक बुला कर उसे ठीक कराने की पहल की. बस को हटाने के बाद सड़क पर आवागमन सुचारू हो पाया. लोगों का कहना है कि स्टेशन रोड और बायपास रोड पर निर्माण कार्य चलने से अधिकतर छोटे-बड़े वाहन एनएच से ही गुजर रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से वैकल्पिक मार्ग बनाने तथा निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की है, ताकि परेशानियों से छुटकारा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है