bhagalpur news. एसएम कॉलेज को हराकर टीएनबी की टीम बनी चैंपियन

एसएम कॉलेज की मेजबानी में इंटर कॉलेज महिला खो-खो प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित की गयी

By ATUL KUMAR | December 12, 2025 12:54 AM

एसएम कॉलेज की मेजबानी में इंटर कॉलेज महिला खो-खो प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित की गयी. इसमें टीएनबी, मारवाड़ी, एमएएम कॉलेज, एसएम व पीबीएस कॉलेज बांका की टीम ने भाग लिया. नॉकआउट के आधार पर मैच खेले गये. फाइनल मुकाबले में टीएनबी कॉलेज ने एसएम कॉलेज की टीम को एक पारी व तीन प्वाइंट से पराजित कर चैंपियन बनी. जबकि पीबीएस कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज टीम ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह व खेल विभाग के सचिव डॉ संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो निशा झा, संचालन डॉ आशा तिवारी ओझा व डाॅ श्वेता सिंह कोमल ने किया. कॉलेज क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ अनुराधा प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डाॅ नाहिद इरफान, डाॅ अंजू कुमारी, डाॅ पृथा वसु, डाॅ चैतन्या, डाॅ पुष्पा कुमारी, डाॅ सुप्रिया, चांदनी, पीटीआई एसके सुधांशु सहित अन्य शिक्षिका, छात्राएं आदि मौजूद थे. मैच में जिला खो-खो संघ के संयुक्त सचिव मानस कुमार के नेतृत्व में रेफरी की भूमिका निभायी.

कार्यक्रम स्थल पर नहीं दिखे दूसरे शिक्षक

प्रतियोगिता में आयोजन समिति से जुड़े सदस्य ही दिखे. कॉलेज के अंदरखाना की मानें, तो प्रतियोगिता में दूसरे शिक्षक मौजूद नहीं थे. ज्यादातर शिक्षक कॉलेज में ही रहे. नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया गया कि आयोजन समिति की तरफ से कॉलेज के अन्य शिक्षकों को प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी या आमंत्रित नहीं किया गया था. प्रतियोगिता में केवल आयोजन समिति से जुड़ ही महिला शिक्षिका सह सदस्य आयोजन स्थल पर मौजूद थी. मामले में कॉलेज की प्राचार्या प्रो निशा झा ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर नोटिस चिपका दिया गया था. क्लास सस्पेंड नहीं था, जिन्हें मौका मिला, वे शिक्षक आये थे. आयोजन समिति से जुड़े सदस्य सह शिक्षिका को सारा कार्यक्रम आयोजित कराना था. उन्हें मौजूद तो रहना ही था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है