Bhagalpur news किसानों को खाद की किल्लत न हो, प्रशासन सक्रिय

लतानगंज प्रखंड में किसानों को खाद की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है.

By JITENDRA TOMAR | December 12, 2025 1:00 AM

सुलतानगंज प्रखंड में किसानों को खाद की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. इसी क्रम में गुरुवार को बीडीओ संजीव कुमार ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्यम राज के साथ विभिन्न खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया. टीम ने अबजूगंज स्थित किसान सेवा केंद्र, मीरा कृषि केंद्र और सुलतानगंज के कुशवाहा बीज भंडार सहित कई दुकानों पर स्टॉक, पंजी, गोदाम और उपलब्ध खाद की स्थिति की विस्तृत जांच की. डीएपी, यूरिया के स्टॉक का मिलान पंजी से किया गया. दुकानों पर मौजूद किसानों से पूछताछ कर खाद की उपलब्धता और मूल्य संबंधी जानकारी भी ली गई. जांच के दौरान किसी तरह की अनियमितता सामने नहीं आई. बीडीओ संजीव कुमार ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि किसानों को हर हाल में निर्धारित मूल्य पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जाए. कहा कि किसानों के हित सर्वोच्च हैं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि किसानों को खाद की कमी न हो, इसके लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण जारी रहेगा.

अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर भेजा पत्र

सुलतानगंजविस्कोमान कृषक सेवा केंद्र के गेट के समीप अतिक्रमण कर बनाए गए शौचालय तथा रेफरल अस्पताल गेट पर अवैध रूप से लगाए गए दुकानों को अब तक नहीं हटाया जा सका है. कई बार पत्राचार होने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. कृषक सेवा केंद्र के प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि विस्कोमान के एमडी द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है, परंतु कार्रवाई नहीं हुई. इसी प्रकार रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल और अस्पताल प्रबंधक रमन कुमार सिंह ने भी बताया कि संबंधित अधिकारियों को पत्र देकर अस्पताल गेट के पास किए गए अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया गया है, लेकिन इसके बाद भी कोई पहल नहीं की गई. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अतिक्रमण के कारण मरीजों और एम्बुलेंस के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है, इसलिए शीघ्र कार्रवाई आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है