bhagalpur news. आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगी प्री-प्राइमरी किट
जिले के सरकारी विद्यालय परिसरों में संचालित 358 आंगनबाड़ी केंद्रों को शिक्षा विभाग की ओर से अब प्री-प्राइमरी किट की सौगात दी जाएगी.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी के एक माह पूर्व जारी आदेश के तहत यह प्रक्रिया शुरू की गई है. विभाग द्वारा चयनित एजेंसी को गुणवत्ता के साथ सामग्री आपूर्ति का निर्देश दिया गया है. मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय में प्री-प्राइमरी किट का लॉट पहुंच चुका है. समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि चिह्नित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या के आधार पर किट का वितरण जल्द किया जाएगा. कहा कि यह प्रयास बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
