bhagalpur news. लालकोठी के आनंद पहले चांस में ही बने सिविल जज
लालकोठी तातारपुर के रहने वाले आनंद अभिषेक यादव ने 32वीं बिहार सिविल जज परीक्षा में परचम लहराया है
भागलपुर लालकोठी तातारपुर के रहने वाले आनंद अभिषेक यादव ने 32वीं बिहार सिविल जज परीक्षा में परचम लहराया है. पहले चांस में ही सिविल जज के लिए चयनित हुए है. उनकी इस कामयाबी से परिजनों व दोस्तों में खुशी का माहौल है. बधाई देने के लिए जानने वाले लोग उनके घर पर पहुंचने लगे है. आनंद अभिषेक ने सेंट जोसेफ से मैट्रिक पास की. इसके बाद 11वीं से लेकर पीजी व एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली से की. एलएलएम मध्य प्रदेश से किया. पिता वंशीधर समाहरणालय से असिस्टेंट निदेशक के रूप में वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त हुए. वहीं मां उर्मिला कुमारी बेटे की कामयाबी से गदगद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
