bhagalpur news.भागलपुर के 20,600 लाभार्थियों के खाते में भेजी गयी आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत तीन लाख परिवारों को प्रथम किश्त के रूप में 1200 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया.
भागलपुर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत तीन लाख परिवारों को प्रथम किश्त के रूप में 1200 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया. इसे लेकर भागलपुर स्थित समीक्षा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भागलपुर के 20,600 लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के प्रथम किस्त की राशि भेजी गयी. अगले 100 दिन में इन लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि 80 हजार रुपये की दर से भेजी जायेगी. वहीं जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने आवास पूर्ण करा चुके कुछ लाभुकों को गृहप्रवेश करने के लिए समीक्षा भवन व सबौर प्रखंड की खनकित्ता पंचायत में जाकर सांकेतिक रूप से घर की चाबी प्रदान की. मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह भी मौजूद थे. वित्तीय वर्ष 2024-25, पूर्व में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध सबौर प्रखंड की खनकित्ता पंचायत की लाभुक अमृता देवी, लोदीपुर पंचायत की माला देवी व रेखा देवी ने आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया है. उन्हें डीएम व डीडीसी ने चाबी दी. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सबौर की राघोपुर पंचायत की लाभुक मंजू देवी व नंदनी भारती, नाथनगर की मंजू देवी व पिंकी देवी को स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
