विक्रमशिला-कटरिया रेल पुल के लिए 421 एकड़ जमीन का सर्वे शुरू, 2029 तक बनकर होगा तैयार
Bihar News: भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला से कटरिया के बीच 1153 करोड़ की लागत से बनने वाले नए रेल पुल के लिए जमीन सर्वे शुरू हो गया है. 421 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 16 गांवों को चिह्नित किया गया है. यह डबल लाइन स्टील पुल 2029 तक बनकर तैयार होगा.
Bihar News: विक्रमशिला से कटरिया के बीच गंगा में बनने वाले नये रेल पुल को लेकर तैयारी अब जमीन पर दिखायी देने लगी है. रेलवे ने इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए भूमि सर्वे का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत कुल 421.6036 एकड़ जमीन की सूची जिला भू-अर्जन कार्यालय को सौंपी गयी है. इसमें 16 गांवों की भूमि शामिल है.
यह जमीन रेल पुल और उससे जुड़ी जरूरी सुविधाओं के निर्माण के लिए अधिग्रहित की जायेगी. चयनित जमीन में परती जमीन, धनहर, रास्ता आदि शामिल हैं ताकि उपजाऊ जमीन पर प्रभाव कम रहे. इससे पहले रेलवे ड्रोन सर्वे के माध्यम से 18 मौजों में जमीन चिह्नित कर चुका है. अब भू-अर्जन विभाग की टीम स्थल पर पहुंच कर सीमांकन और फिजिकल वेरिफिकेशन कर रही है.
इरकॉन को सौंपी गयी निर्माण की जिम्मेदारी
इस बड़े प्रोजेक्ट को बनाने का काम इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (इरकॉन) को सौंपा गया है. विक्रमशिला-कटरिया रेल पुल के लिए सेंट्रल लाइन का मिलान पूरा कर लिया गया है. गंगा के दोनों किनारों पर पुल के पिलर बनाने के लिए स्थान तय कर वहां मार्किंग भी कर दी गयी है.
1153 करोड़ से 13 मीटर चौड़ा बनेगा रेल पुल
करीब 1153 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह रेल पुल 13 मीटर चौड़ा होगा. स्टील ट्रेस पर बनने वाला मुख्य पुल डबल लाइन का रहेगा. इससे भविष्य में यात्री और मालगाड़ी ट्रेनों का जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संचालन संभव हो सकेगा. रेलवे ने वर्ष 2029 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जबकि रेल लाइन को 2031 तक चालू करने की योजना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कहलगांव, रंगरा और गोपालपुर में चल रहा सर्वे
फिलहाल जमीन सर्वे का काम कहलगांव प्रखंड के 10 मौजों, रंगरा के चार मौजों और गोपालपुर के दो मौजों में किया जा रहा है. रंगरा क्षेत्र से जुड़े भू-अर्जन अमीन इस प्रक्रिया में लगे हैं.
इन मौजों की चिह्नित की गयी है जमीन
नैनसिंह, सलेन्द्रा, सलेन्द्रा इंग्लिश, सैदपुर, बिशुनपुर, लौंगाई, हबीबपुर, परशुरामचक, संगलबहिता, भवानीपुर, नंदगोला, मधोरामपुर, तिनटंगा, आजमाबाद, रंगरा और भवानी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 15 जिलों में येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए जारी की एडवाइजरी
बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान, लाखों किसानों के लिए खुशखबरी
