Photos: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, पहली सोमवारी की सुबह का देखिए नजारा

Photos: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा स्नान के बाद बड़ी तादाद में शिवभक्त अजगैबीनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 14, 2025 10:20 AM

श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ होते ही हर साल की तरह इस बार भी सुलतानगंज नगरी शिवमय है. शिवभक्तों की भारी भीड़ सावन की पहली सोमवारी को भी सुलतानगंज में उमड़ी. उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर बाबाधाम देवघर जाने के लिए दूर-दराज से कांवरिये नमामि गंगे घाट पर पहुंचे. गंगा स्नान के बाद अजगैबीनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए शिवभक्तों की भीड़ जमा हुई.

सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़

सावन की पहली सोमवारी पर गंगा स्नान करके जल भरने वाले शिवभक्त एक दिन पहले से ही सुलतानगंज पहुंचने लगे थे. रविवार से ही अजगैबीनगरी में भीड़ बढ़ने लगी थी. सोमवार की अहले सुबह से गंगा स्नान करके कांवरिये बाबाधाम रवाना हुए.

अजगैबीनाथ मंदिर

ALSO READ: Video: पहली सोमवारी पर सुलतानगंज में उमड़ी भीड़ देखिए, कांवरिया पथ भी शिवभक्तों से पैक

गंगा स्नान करने के बाद शिवभक्त पहुंचे अजगैबीनाथ मंदिर

गंगा स्नान करने के बाद शिवभक्त गंगा किनारे स्थित अजगैबीनाथ मंदिर भी पहुंचे. जहां कांवरियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए पूर्व से ही कड़ी तैयारी की गयी थी. पुलिसकर्मियों की भी विशेष रूप से तैनाती की गयी थी.

अजगैबीनाथ मंदिर

अजगैबीनाथ मंदिर में लगी कांवरियों की कतार

अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए कांवरियों की भीड़ मंदिर के नीचे से कतार में खड़ी रही. लाइन में लगकर शिवभक्त मंदिर तक पहुंचे. यहां चढ़ाईनुमा सीढ़ी होकर श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचते हैं.

अजगैबीनाथ मंदिर

अजगैबीनाथ मंदिर में एकसाथ है दो शिवलिंग

अजगैबीनाथ मंदिर की मान्यता हिंदुओं में काफी अधिक है. यहां मंदिर के गर्भगृह में दो शिवलिंग हैं. एक बाबा अजगैबीनाथ तो दूसरा शिवलिंग भोलेनाथ का है.

अजगैबीनाथ मंदिर

अजगैबीनाथ के महंथ नहीं जाते बाबाधाम

अजगैबीनाथ के महंथ कभी जल लेकर बाबाधाम देवघर नहीं जाते हैं. महंथ के द्वारा ऐसा कहा जाता है कि जिसने भी यह कोशिश की, उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

अजगैबीनाथ मंदिर

सुलतानगंज गंगा घाट पर उमड़ी भीड़

सोमवार को सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर कांवरियों की भारी भीड़ दिखी. आधिकारिक सूचना के अनुसार रविवार को डेढ लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुए. वहीं गंगा स्नान के बाद अजगैबीनाथ मंदिर भी काफी तादाद में कांवरिया आए.

Photos: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, पहली सोमवारी की सुबह का देखिए नजारा 8

गंगा घाट पर स्नान के लिए लंबी कतार

सोमवार सुबह से ही शिवभक्तों की लंबी कतार गंगा घाट पर स्नान के लिए दिखी. वहीं सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम इस दिन के लिए किए गए हैं. कांवरिया पथ भी शिवभक्तों से पैक दिखा.