bhagalpur news.कब्जा नहीं, आवंटन के बाद प्राचार्य के आवास में रहते हैं

नवस्थापित जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य शरतचंद्र पांडेय ने आवास पर कब्जा जमाने के आरोप लगने के बाद अपना बयान जारी किया है

By ATUL KUMAR | April 18, 2025 12:58 AM

भागलपुर

नवस्थापित जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य शरतचंद्र पांडेय ने आवास पर कब्जा जमाने के आरोप लगने के बाद अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला स्कूल प्राचार्य के आवास पर कब्जा नहीं किया है, बल्कि वह यहां नियमानुसार रह रहे हैं. 11 दिसंबर 2023 को तत्कालीन डीईओ ने उन्हें यहां रहने की सहमति दी थी. इस बाबत उन्होंने पत्र भी जारी किया था. पत्र में तत्कालीन डीईओ ने कहा था कि प्रभारी प्राचार्य की कठिनाइयों व उनके अभ्यावेदन पर दृष्टिगत रखते हुए उन्हें जिला स्कूल के पीछे आवास आवंटित किया जाता है. इसके लिए उन्होंने तीन शर्त भी रखी थी. इसमें नियमानुसार आवास भत्ता की कटौती वेतन भत्ते से करनी होगी, दूसरा आवास में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग निजी खर्च पर करेंगे व तीसरे में प्राचार्य जिला स्कूल के पदस्थापन पर उनकी सहमति पर आवास खाली कर देंगे. कहा कि कब्जा शब्द असंवैधानिक है. उन्होंने कब्जा नहीं किया है. वह नियमित भत्ता देते हैं, संसाधनों को दुरुस्त करने में उन्होंने निजी खर्च भी किया है. जब भी उन्हें आवास खाली करने कहा जोयगा, तब कर देंगे. बता दें कि प्रभारी प्राचार्य शरतचंद्र पांडेय पर जिला स्कूल प्राचार्य के आवास पर कब्जा करने आ आरोप लगा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है