bhagalpur news. बैटरी चोरी के आरोपी को पुलिस थाने लायी, परिजनों ने थाने पर किया पथराव

कजरैली पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोपी को पकड़कर थाने लेकर आयी. इसके बाद आरोपी के परिजन थाने पहुंचे छुड़ाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस से नोकझोंक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 11:22 PM

नाथनगर

कजरैली पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोपी को पकड़कर थाने लेकर आयी. इसके बाद आरोपी के परिजन थाने पहुंचे छुड़ाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस से नोकझोंक हुई. साथ ही परिजनों ने थाने पर पथराव शुरू कर दिया. घटना गुरुवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक कजरैली के डबलू पहलवान का बेटा संतोष कुमार ने सिमरिया में दो-तीन दिन पहले बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान हुई थी. मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली की आरोपी कजरैली पेट्रोल पंप के पास मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर थाना लेकर आयी. रास्ते में भी आरोपी के परिजनों ने छुड़ाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने थाने को सूचना दी, जिसके बाद अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा. बताया जा रहा है कि संतोष पर बैटरी चोरी का पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को छुड़ाने की कोशिश परिजनों द्वारा की गयी. मामले में परिजनों पर भी केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है