bhagalpur news. विद्वत परिषद का निर्वाचन 22 मार्च को

टीएमबीयू में अभिषद, वित्त समिति और विद्वत परिषद का निर्वाचन 22 मार्च को किया जाएगा. कुलसचिव सह निर्वाची अधिकारी ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 12:21 AM

भागलपुर – टीएमबीयू में अभिषद, वित्त समिति और विद्वत परिषद का निर्वाचन 22 मार्च को किया जाएगा. कुलसचिव सह निर्वाची अधिकारी ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. चुनावी प्रक्रिया तीन मार्च से शुरू हो जाएगी. जारी अधिसूचना में जानकारी दी गयी है कि मतदाता सूची का प्रकाशन तीन मार्च को किया जाएगा. आपत्ति, संशोधन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चार से पांच मार्च तक चलेगा. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाश छह मार्च को किया जाएगा. विश्वविद्यालय में मनोनय पत्र दाखिल करने की तिथि सात मार्च को निर्धारित की गयी है. प्राप्त मनोनयन पत्र जांच की तिथि आठ मार्च को दिन के 11.30 बजे से चार बजे तक जांच किया जाएगा. प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन दस मार्च को शाम चार बजे किया जाएगा. मनोनयन पत्र वापस लेने की तिथि 11 मार्च एवं प्रत्याशियों के अंतिम सूची क प्रकाशन 12 मार्च को 11.30 बजे सुबह किया जाएगा. मतदान 22 मार्च को निर्धारित किया गया है, इसी दिन सिनेट बैठक एवं मतदान समाप्ति के बाद मतपत्रों की गणना की जाएगी. जानकारी दी गयी है कि मतदाता सूची कैश काउंटर पर 150 रुपये के नकद भुगतान पर उपलब्ध रहेगा. जबकि मनोनयन पत्र कैश काउंटर पर 500 रुपये नकद भुगतान पर दो सेट में उपलब्ध रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है