bhagalpur news.भागलपुर के 68 छात्र-छात्राओं को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड

इंस्पायर अवार्ड 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है. राज्य में छह से दसवीं कक्षा के 1988 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 12:37 AM

भागलपुर – इंस्पायर अवार्ड 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है. राज्य में छह से दसवीं कक्षा के 1988 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं. इसमें भागलपुर जिले के 68 विद्यार्थी शामिल हैं. जानकारी मिली है कि नाथनगर प्रखंड के दो छात्र सफल सफल हुए हैं. उच्च विद्यालय कंझिया से वर्ग 10वीं के छात्र मिथुन कुमार एवं मध्य विद्यालय रामपुर से वर्ग 8वीं के छात्र कैलाश कुमार चौधरी का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए किया गया है. मालूम हो कि दोनों ही स्कूल कांझियां संकुल ग्रामपंचायत रामपुर खुर्द में अवस्थित है. मालूम हो कि विभाग के निर्देशानुसार चयनित छात्रों को दस हजार रुपए अपने प्रोटोटाइप को विकसित करने हेतु दिया जाता है. टाउन हॉल में आयोजित सभा में टीआरई थ्री के अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

टीआरई थ्री के सफल अभ्यर्थियों को टाउन हॉल में नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. जिला शिक्षा कार्यालय के स्तर से सम्यक विचार विमर्श के बाद आयोजन स्थल तय किया गया है. मालूम हो कि नौ मार्च को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री द्वारा गांधी मैदान में सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. जिसका टाउन हॉल में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. आयोजन स्थल पर एंबुलेंस, बैठने की कोटी वार अलग-अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. नौ बजे तक सभी अध्यापकों को आयोजन स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है. मालूम हो कि भागलपुर जिले में कुल 1019 अभ्यर्थियों में सफलतापूर्वक काउंसलिंग कराने वाले 813 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इनमें 488 शिक्षक वर्ग छह से आठ के व अन्य उच्च माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हैं. डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को पदाधिकारियों द्वारा टाउन हॉल का निरीक्षण भी किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है