bhagalpur news.आइजी ने पुलिस विभाग में लघु निर्माण से संबंधित 50 प्रस्तावों पर लगायी मुहर

संबंधित 50 प्रस्तावों पर लगायी मुहर

By ATUL KUMAR | April 20, 2025 1:11 AM

भागलपुर भागलपुर रेंज के आइजी विवेक कुमार ने शनिवार को नवगछिया, भागलपुर और बांका के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. इस दौरान आइजी विवेक कुमार ने लघु निर्माण जैसे बुनियादी सुविधाओं को लेकर भागलपुर, बांका, नवगछिया और सीटीएस भागलपुर से 50 प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगायी. सोमवार को सभी प्रस्ताव की सहमति के लिए फाइल सोमवार को पुलिस मुख्यालय पटना भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दो करोड़ की लागत से सभी जिलों के स्नानागार, किचन, सामुदायिक भवन, बिल्डिंग के मरम्मत का काम करवाया जाएगा. बताया कि दो माह के बाद नए बहाल हुए सिपाहियों का प्रशिक्षण सभी जिलों में होना है. इसको लेकर भी तैयारी का निर्देश दिया गया है. बैठक में भागलपुर एसएसपी हृदयकांत, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा मौजूद थे.

लॉ एंड आर्डर, क्राइम कंट्रोल और अच्छी पुलिसिंग पर चर्चा

आइजी ने लॉ एंड आर्डर, क्राइम कंट्रोल और अच्छी पुलिसिंग पर भी चर्चा की. तीनों पुलिस अधीक्षकों को अलग-अलग निर्देश भी जारी किया. साथ ही तीनों जिलों की पुलिस को गिरफ्तारी अभियान में तेजी लाने, फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने और वारंटों का तेज गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है