bhagalpur news. अधिकारियों ने जिले के 37 स्कूलों का किया निरीक्षण

डीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को भागलपुर जिले के 37 स्कूलों का निरीक्षण किया है

By ATUL KUMAR | April 10, 2025 1:12 AM

भागलपुर

डीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को भागलपुर जिले के 37 स्कूलों का निरीक्षण किया है. मालूम हो कि राज्य स्तर से अब सभी पदाधिकारियों को विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर से की जा रही है. जांच के क्रम में पदाधिकारियों ने बच्चों की उपस्थिति, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों का नामांकन, मध्याह्न भोजन की स्थिति, विद्यालय परिसर में आयोजित गतिविधियों की जांच की. डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर स्कूलों की निरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है. पहले दिन उन्होंने शहरी क्षेत्र के गवर्नमेंट गर्ल्स हाइस्कूल का निरीक्षण किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा पांच स्कूलों का, कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा तीन, असिस्टेंट कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा तीन और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा 25 स्कूलों का निरीक्षण किया गया है. अब इनके माध्यम से ई-शिक्षा कोष पर निरीक्षण रिपोर्ट दी जायेगी. जिसकी जांच करके निरीक्षण कोषांग में गड़बड़ी पाए जाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही स्कूलों में जो खामी या सही चीज मिलते हैं उसकी भी रिपोर्ट तैयार होगी, ताकि व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके.

कोषांग का किया गठन

निरीक्षण के बाद विद्यालय में पायी गयी कमी या अनियमितता पर कार्रवाई करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवनारायण पंडित को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि कोषांग में सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर मनोज कुमार शाही, उच्च वर्गीय लिपिक शिशि कुमार झा, कम्प्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार को कोषांग में शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है