मिस्टर एंड मिस भागलपुर जल्द

भागलपुर : किसमें कितनी है खूबसूरती, काबिलीयत और आत्मविश्वास, इसे दिखाने का मौका आ गया है. जल्द ही प्रभात खबर आपके बीच से ढूंढ़ निकालेगा मिस्टर एंड मिस भागलपुर को. शीघ्र होगा प्रभात खबर की शानदार पेशकश मिस्टर एंड मिस भागलपुर का ऑडिशन. जल्द ही आपका यह अखबार जिले के आप युवा दिलों को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2014 2:35 AM

भागलपुर : किसमें कितनी है खूबसूरती, काबिलीयत और आत्मविश्वास, इसे दिखाने का मौका आ गया है. जल्द ही प्रभात खबर आपके बीच से ढूंढ़ निकालेगा मिस्टर एंड मिस भागलपुर को. शीघ्र होगा प्रभात खबर की शानदार पेशकश मिस्टर एंड मिस भागलपुर का ऑडिशन. जल्द ही आपका यह अखबार जिले के आप युवा दिलों को एक ऐसा मंच देने जा रहा है, जिसके बल आप बना सकेंगे एक अलग पहचान.

कांफिडेंस व स्मार्टनेस की इस प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले युवक व युवतियों के लिए इसी माह दो अलग-अलग स्थानों पर ऑडिशन का आयोजन होगा. मिस भागलपुर की प्रतिभागी एसएम कॉलेज व मिस्टर भागलपुर के प्रतिभागी मारवाड़ी कॉलेज में ऑडिशन देंगे.

भाग लेनेवालों की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए. ऑडिशन में चुने गये युवाओं को फाइनल ऑडिशन से गुजरना होगा. इस बीच उन्हें मिलेगा एक सप्ताह का रैंप व स्टेज का प्रशिक्षण. प्रशिक्षक होंगे फैशन जगत के नामचीन. हर स्पर्द्धा को पार करनेवाले युवा भाग लेंगे ग्रैंड फिनाले में. और फिर चुना जायेगा मिस्टर एंड मिस भागलपुर. शानदार, रंगारंग व मनोरंजन से भरपूर रैंप कर रहा आपका इंतजार. तो तैयार हैं आप?