बिहार : 4.5 लाख से अधिक के नोट से खुलेगा सृजन घोटाले का राज…जानें कैसे

भागलपुर : सृजन घोटाले में एक आरोपित के घर से बरामद चाढ़े चार लाख से अधिक नोट भी सीबीआइ के लिए अहम साक्ष्य माना जा रहा है. इससे सृजन घोटाले का राज खुल सकता है. सृजन घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है. सूत्र बताते हैं कि जांच के क्रम में यह देखा जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 6:17 AM
भागलपुर : सृजन घोटाले में एक आरोपित के घर से बरामद चाढ़े चार लाख से अधिक नोट भी सीबीआइ के लिए अहम साक्ष्य माना जा रहा है. इससे सृजन घोटाले का राज खुल सकता है. सृजन घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है. सूत्र बताते हैं कि जांच के क्रम में यह देखा जा रहा है कि नोट आये कहां से. जिन स्रोतों से नोट आये, वह कहीं सृजन से जुड़े खाते से तो नहीं आये हैं.
संभवत: पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार इकलौते ऐसे आरोपित हैं, जिनके घर से नकदी बरामद हुई थी. यह राशि अभी जांच टीम के कब्जे में है और गहनता से इसकी पड़ताल सीबीआइ और विजिलेंस टीम कर रही है.
पिछले ही साल अगस्त में अरुण कुमार के पटना के उत्तरी श्रीकृष्णापुरी स्थित श्री भगवान कुंज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 205 में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापामारी की थी. अरुण कुमार के फ्लैट से इओयू की टीम ने साढ़े चार लाख से अधिक नकदी बरामद किया था.
इसमें 10 से लेकर पांच सौ तक के नोट शामिल थे. तमाम नोटों को जब्त कर लिया गया था. सृजन का मामला सीबीआइ के सुपुर्द हो जाने के बाद सीबीआइ अपने स्तर से जांच कर रही है. दूसरी ओर विजिलेंस में अरुण कुमार के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति का मामला दर्ज होने के बाद सीबीआइ को इओयू द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट पर विजिलेंस टीम भी काम कर रही है.