Bhagalpur news चांदनी चौक में आग लगने से 10 घर जल कर राख

रानी दियरा नयनसुख नगर में बसे कटाव विस्थापितों की बस्ती में खाना बनाने के दौरान आग लगने से 10 घर जल कर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 12:11 AM

कहलगांव अंतीचक थाना क्षेत्र के चांदनी चौक रानी दियरा नयनसुख नगर में बसे कटाव विस्थापितों की बस्ती में खाना बनाने के दौरान आग लगने से 10 घर जल कर राख हो गये. ग्रमीणों ने बताया कि आग लगभग शाम 7 बजे लगी जब दिनेश मंडल के घर में खाना बनाया जा रहा था. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.आग से दिनेश मंडल,सियाराम मंडल, बबलू मंडल, रवि मंडल, कैलाश मंडल, सुशील मंडल, पुलिस मंडल, अखिलेश मंडल सहित कई अन्य विस्थापित के घर व उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. किसी का एक भी समान नहीं बचा.

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आग से बिछावन, कपड़ा, अनाज खाट, चौकी नगदी जेवरात सभी जल गये है. साथ ही बबलू मंडल की दो बकरी, दिनेश मंडल अपने पुत्र के शादी के लिए 50 हजार रुपए व कपड़ा जेवरात आदि रखे थे,जो शनिवार को ही खरीद कर लाया गया था सारा सामान जल कर राख हो गया.कुछ देर में अग्नि शमन की गाड़ियों भी पहुच कर आग पर काबू पाया.

दो बाइक की टक्कर में चार जख्मी, भाई-बहन गंभीर

सन्हौला-पंजवारा मुख्य मार्ग स्थित एसएच 84 भुड़िया और करहड़िया गांव के बीच में शनिवार की रात दो बाइक की आपने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें चार लोग जख्मी हो गयी. सभी घायलों को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें भाई-बहन की स्थिति गंभीर है. दोनों का पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जख्मी में प्रवीण कुमार (25) कोमल कुमारी (15) दोनों स्वर्गीय विजय यादव आमदंडा थाना क्षेत्र के अनकित्ता निवासी एवं सचिन्द्र यादव (45) पिता गुड्डू यादव ओर दिनेश भगत (45) पिता स्व शिवनारायण भगत दोनों धनकुंड निवासी हैं. सभी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची सन्हौला पुलिस ने बाइक को जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है