बोलेरो की ठोकर से युवक की मौत, एक जख्मी
शिकारपुर थाना क्षेत्र के कतराहा नदी पुल के समीप बुधवार की शाम करीब छह बजे अनियंत्रित वाहन की ठोकर से शेख सगीर (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बेतिया. शिकारपुर थाना क्षेत्र के कतराहा नदी पुल के समीप बुधवार की शाम करीब छह बजे अनियंत्रित वाहन की ठोकर से शेख सगीर (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वे पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी वार्ड छह के स्व. दानिश शेख के पुत्र थे. घटना में एक अन्य युवक अंसारुल शेख (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. स्थानीय स्तर पर उनका उपचार हो रहा है. वे भी भेड़िहारी वार्ड छह के रहने वाले हैं. घटना की सूचना पर पुलिस ने एक बोलेरो को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि शेख सगीर और शेख अंसारुल धान के खेत की रखवाली करने गए थे. शाम छह बजे दोनों अपने-अपने साइकिल से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल में ठोकर मार दिया. जिससे शेख सगीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों के सहयोग से घायल अंसारुल शेख को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
