दो अलग-अलग सड़क हादसे में युवक की मौत, 60 वर्षीय व्यक्ति गंभीर

लौरिया–बगहा मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात्रि में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 60 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

By SATISH KUMAR | December 5, 2025 6:20 PM

लौरिया . लौरिया–बगहा मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात्रि में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 60 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घटनाओं से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है. पहली घटना एनएच-727 पर स्थित टोल प्लाजा के पास हुई, जहां बाइक और टेंपो की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के धोबनी निवासी सुकट बिन के 19 वर्षीय पुत्र निर्जन कुमार के रूप में हुई है. वह अपने गांव धोबनी से बाबू परसौनी एक बरात में शामिल होने जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई. दूसरी घटना पकड़ी चौक के पास घटी, जहां अचानक आई एक बाइक ने 60 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. घायल व्यक्ति की पहचान नगर पंचायत लौरिया के वार्ड संख्या 8 निवासी स्व. रघुवर साह के पुत्र महावीर साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वे अपनी किराना दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया. घायल महावीर साह को परिजनों द्वारा तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. डीपी सिंह ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में शामिल बाइक और टेंपो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है