हिमाचल प्रदेश में पत्थर क्रशर में कार्य के दौरान चनपटिया के युवक की मौत
थाना क्षेत्र के टिकुलिया निवासी के एक मजदूर की बुधवार की शाम हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में जेसीबी से सिर पर चोट लगने के कारण मौत हो गई है.
चनपटिया . थाना क्षेत्र के टिकुलिया निवासी के एक मजदूर की बुधवार की शाम हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में जेसीबी से सिर पर चोट लगने के कारण मौत हो गई है. उसकी पहचान चनपटिया थाना के टिकुलिया वार्ड संख्या-11 निवासी शम्भू राम के पुत्र राहुल कुमार (18) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में मातम छा गया. वह पिछले 20-25 दिनों पहले हिमाचल प्रदेश में पत्थर क्रशर में मजदूरी करने गया था. मृतक के पिता शम्भू राम ने बताया कि मेरा पुत्र राहुल कुमार हिमाचल प्रदेश के अमीरपुर में पत्थर फोड़ने वाले क्रशर में मजदूरी का काम करता था. घर की माली स्थिति खराब होने के कारण वह मजदूरी करने गया था. बुधवार की शाम करीब चार बजे वह क्रशर में काम कर रहा था. इसी दौरान वहां कार्यरत जेसीबी के अगले बकेट से राहुल के सिर पर चोट लग गयी और वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा. मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक के चचेरा भाई मुन्ना राम ने घटना की जानकारी फोन पर उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि घटना के समय मुन्ना राम भी राहुल के साथ काम कर रहा था. मृतक तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था. अभी वह अविवाहित था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
