संदिग्ध हालात में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सहोदरा थाना क्षेत्र के पडरौन गांव के समीप दोन कैनाल नाहर पर पुल से सटे संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
गौनाहा. सहोदरा थाना क्षेत्र के पडरौन गांव के समीप दोन कैनाल नाहर पर पुल से सटे संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना को लेकर अटकलें तेज हो गई है. मृतक की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के पगड़ी बिसौली गांव निवासी मुरली शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र शशि भूषण शर्मा के रूप में की गई है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शशिभूषण पडरौन की तरफ से अपने घर पकड़ी बिसौली के लिए लौट रहा था. बाइक दुर्घटना में इसकी मौत हो गई है. वहीं सुबह में मृतक को देख राहगीरों ने इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी. जबकि ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने बताया है कि तेज गति के कारण बाइक पेड़ से टकरा गई है. जिसे उसका सर फट गया है. उसी से उसकी मौत हो गई है. जबकि परिजनों का कहना है कि वह जमुनिया में फर्नीचर का काम करता था. वह शादी में बरात जाने के लिए घर आ रहा था. उसकी मौत वाइक दुर्घटना में नहीं हुई है. उसका शरीर बिल्कुल सही सलामत है. दुश्मनों के द्वारा उसका हत्या कर यहां फेंक दिया गया है और बाइक को नहर के किनारे गिरा दिया गया है. बाइक सही सलामत है. उसके पीछले चक्के में गमछा लपेटा गया है और गाड़ी को ऑफ कर दिया गया है. यदि बाइक पेड़ से टकराई होती तो बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी होती. वैसे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
