शौच करने गए युवक की गंडक नहर में डूबने से मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुनिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 बहुअरवा गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में युवक की गंडक नहर में डूबने से मौत हो गई.

By SATISH KUMAR | January 16, 2026 8:56 PM

जगदीशपुर . स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुनिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 बहुअरवा गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में युवक की गंडक नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक शौच के लिए नहर किनारे गया था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया बसंत साह मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान रंगी सहनी के 35 वर्षीय पुत्र लालबाबू सहनी के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी निषा देवी ने बताया कि उनके पति सुबह शौच करने गए थे, तभी नहर में पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि लालबाबू सहनी परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. उनके चार छोटे बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा बच्चा मात्र एक माह का है. इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं मुखिया बसंत साह ने मृतक के आश्रितों को सरकार की ओर से मिलने वाली आपदा मुआवजा राशि देने की मांग की है.थाना अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की करवाई की जा रही है.घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है