नहर के सायफन में बाइक गिरने से युवक की मौत, किशोरी लापता

थाना क्षेत्र के मसही गांव के समीप शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया.

By SATISH KUMAR | January 16, 2026 8:57 PM

गौनाहा. थाना क्षेत्र के मसही गांव के समीप शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. त्रिवेणी कैनाल नहर के सायफन में बाइक सहित गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार एक किशोरी नहर में लापता हो गई. घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है. मृत युवक की पहचान श्रीरामपुर गांव निवासी अनिल पटेल के 18 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है. वहीं लापता किशोरी शिकारपुर थाना क्षेत्र के अंजुवा गांव निवासी बच्चा पटेल की 15 वर्षीय पुत्री गोल्डी कुमारी बताई गई है, जो कक्षा आठ की छात्रा है. खबर लिखे जाने तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका था. परिजनों के अनुसार अजय कुमार की बहन की शादी हो चुकी है और उसकी तबीयत खराब चल रही थी. बहन की देखभाल के लिए अजय उसकी ननद को बुलाने शुक्रवार सुबह करीब सात बजे शिकारपुर थाना क्षेत्र के अंजुवा गांव गया था. लौटने के क्रम में मसही गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सायफन में जा गिरी. हादसे में अजय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि किशोरी नहर के तेज बहाव में बह गई. हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण अजय को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल गौनाहा ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अजय कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. दो भाई-बहनों में वह छोटा और अविवाहित था. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मां रूना देवी बेटे की मौत से बार-बार बेसुध हो जा रही हैं. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर, घटना के बाद से ग्रामीणों और पुलिस की मदद से नहर में लापता किशोरी की तलाश लगातार जारी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और किशोरी की खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है