कटहल के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 बहोरनपुर में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर कटहल के पेड़ से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला.

By SATISH KUMAR | December 23, 2025 6:30 PM

जगदीशपुर. थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 बहोरनपुर में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर कटहल के पेड़ से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान बहोरनपुर निवासी छठ्ठू प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. सूचना पर जगदीशपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जताई है. मृतक के पिता छठ्ठू प्रसाद ने बताया कि रात में परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि उनका बेटा घर के पास ही कटहल के पेड़ से लटका हुआ है. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. मृतक की पत्नी सीमा देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके पति से करीब 70 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे. पैसे की मांग करने पर वह लगातार टालमटोल करता रहा। इसी विवाद को लेकर बीते वर्ष पंचायत भी हुई थी. इधर, थानाध्यक्ष सौरव कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है