करेंट से युवक की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव में बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है.

By SATISH KUMAR | April 23, 2025 9:15 PM

सिकटा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव में बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान रामायण पासवान के पुत्र रंजीत कुमार (20) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पुराने फूस के घर को बनवाने के लिए उजाड़ रहा था. उसमें पहले से विद्युत कनेक्शन था, जो करीब 6 महीना पहले बंद हो चुका था. घर उजाड़ने जाने के क्रम में वह तार भी खींच कर फेंकना चाहा, लेकिन वह तार में विद्युत प्रवाह में झुलस गया. इससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है