सीएम की समृद्धि यात्रा को प्रभावी बनाने के लिए पूरी तत्परता से करें कार्य: कमिश्नर

16 जनवरी से पश्चिम चंपारण से शुरू हो रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ तैयारियों में जुट गया है.

By SATISH KUMAR | January 12, 2026 6:09 PM

बेतिया. 16 जनवरी से पश्चिम चंपारण से शुरू हो रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ तैयारियों में जुट गया है. इस सिलसिले में सोमवार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में कमिश्नर ने सात निश्चय-2, सात निश्चय-3 और जिले में संचालित अन्य विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से हो, ताकि आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके. स्थलीय निरीक्षण, कार्यों की वास्तविक प्रगति और जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया. आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रस्तावित समृद्धि यात्रा को सफल, प्रभावी और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य करे. समीक्षा बैठक से पहले कमिश्नर ने चिन्हित स्थलों का निरीक्षण भी किया. बैठक में डीएम तरनजोत सिंह, एडीएम राजीव रंजन सिन्हा, नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, एडीएम कुमार रविन्द्र, अनिल कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक अरूण प्रकाश सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे. — कुमारबाग स्पेशल इकोनॉमिक जोन पहुंचें कमिश्नर, तैयारियों का लिया जायजा चनपटिया. मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर स्पेशल इकोनॉमिक जोन कुमारबाग में भी प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सोमवार को कमिश्नर गिरिवर दयाल सिंह, डीएम तरनजोत सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हेलीपैड, साफ-सफाई, पहुंच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी बिंदुओं पर बारीकी से ध्यान दिया गया. कमिश्नर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्टॉल से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. इस बार मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बहुआयामी और व्यस्त होने वाला है. वें स्पेशल इकोनॉमिक जोन में 30 स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और उद्यमियों से बातचीत करेंगे. खुले परिसर में टेंट निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है. पश्चिम चंपारण में निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और कई योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास की संभावना है. निरीक्षण के दौरान बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ कमलकांत सिंह, एरिया मैनेजर आलोक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है