30 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वैन जब्त
जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है.
बगहा. जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है. दहवा-बांसी चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में एक पिकअप वैन के तहखाने में छिपाकर रखी गयी 30 पेटी (257.4 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इस मामले में दो शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उक्त जानकारी उत्पाद निरीक्षक बगहा प्रमोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान पिकअप चालक व हरियाणा निवासी दिनेश तथा उसके सहयोगी संजीत कुमार के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों तस्कर हरियाणा से विदेशी शराब लेकर पिकअप वैन में विशेष रूप से बनाए गए तहखाने में छिपाकर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे थे. शराब की खेप को बांसी चेक पोस्ट पार कर मोतिहारी जिला ले जाने की योजना थी. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब दहवा-बांसी चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी. तभी संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया. गहन तलाशी के दौरान वाहन के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद पिकअप वैन सहित शराब की खेप को जब्त कर लिया गया. इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपी से पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
