330 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप व 1200 नशीली टैबलेट जब्त, एक गिरफ्तार
इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा गांव में पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की हैं.
इनरवा/मैनाटांड़ . इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा गांव में पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 330 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और 1200 नशीली टैबलेट जब्त करते हुए एक कारोबारी को मौके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान खमिहा गांव निवासी मेघनाथ प्रसाद कुशवाहा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से चोरी-छिपे नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहा था. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के तार एक बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं. थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खमिहा गांव में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का भंडारण और बिक्री की जा रही है. सूचना की पुष्टि के बाद सोमवार को अंचलाधिकारी आशीष आनंद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आरोपी के घर के पास जमीन खोदकर छिपाई गई कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं, जबकि घर के अंदर से नशीली टैबलेट भी जब्त की गईं. बरामद सभी नशीली दवाओं को विधिवत जब्त कर लिया गया है और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन नशीली दवाओं की सप्लाई कहां से होती थी और इन्हें किन-किन इलाकों में खपाया जाता था. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
