जिले के नौ में पांच विस में बढी 172812 महिला वोटर

दूसरे चरण के तहत जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई हैं.

By SATISH KUMAR | October 11, 2025 8:55 PM

बेतिया. दूसरे चरण के तहत जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई हैं. एसआईआर के बाद इस बार जिले में 26 लाख 10 हजार 482 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 13 लाख 94 हजार 521 पुरुष, 12 लाख 15 हजार 871 महिलाएं व 90 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. पिछले पांच सालों में जिले में महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 2020 विधानसभा ही तुलना में इस बार महिला मतदाताओं की संख्या 63 हजार 95 अधिक है. जिले के सभी विधानसभा महिला मतदाताओं की संख्या में बढोतरी हुई है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव के समय में महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 52 हजार 776 था, जो एसआईआर के बाद कर बढ़कर 12 लाख 15 हजार 871 पहुंच गई है. — सबसे ज्यादा वाल्मीकिनगर विधानसभा में महिला मदाताओं की संख्या एसआईआर के बाद जारी मतदाता सूची के अनुसार इस वर्ष जिले में सबसे ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या वाल्मीकिनगर विधानसभा में है. उनकी कुल संख्या 153215 है. जबकि सबसे कम महिला मतदाताओं की संख्या लौरिया विधानसभा में है. उनकी कुल संख्या 115606 है। इसके अलावे रामनगर (सुरक्षत) में महिला मतदाताओं की संख्या 139535, नरकटियागंज में 128159,बगहा में 149224, नौतन में 129375 है. इसके अलावे चनपटिया विधानसभा में 137226, बेतिया विधानसभा में 127199 व सिकटा विधानसभा में 127199 महिला मतदाताएं इस वर्ष चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. — मतदान केंद्रों की बढ़ी है संख्या वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस वर्ष मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ी है. पिछले विधानसभा में 3000 हजार मतदान केंद्र थे. जबकि इस वर्ष इसकी संख्या 3156 हो गई है. कारण कि इस वर्ष निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान केंद्रों पर वोटिंग करने वाले मतदाताओं की संख्या 1200 कर दी गई है. ऐसे में वोटिंग के समय मतदाताओं को काफी सुविधा होगी. साथ ही वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है