शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दुल्हन सी सजी महिलाएं, हर्षोल्लास के साथ मनाया करवा चौथ
पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक करवा चौथ का पर्व आज है. हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत विशेष महत्व रखता है.
हरनाटांड़. पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक करवा चौथ का पर्व आज है. हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत विशेष महत्व रखता है. खासकर सुहागिन महिलाओं के लिए. यह व्रत मुख्यत: सुहागिन महिलाओं द्वारा वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. शुभ संयोग में पति की दीर्घायु की कामना किया. प्रखंड बगहा 2 अंतर्गत शहर से लेकर थरुहट के विभिन्न गांवों में सुहागिन महिलाओं का पर्व करवा चौथ शुक्रवार की देर रात को पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इसको लेकर सुहागिन महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. सोलह शृंगार कर महिलाएं मंदिरों में भगवान के दर्शन की. कई सामूहिक रूप से करवा माता व शिव पार्वती, गणेश चतुर्थी का पूजन हुआ तथा माता की कथा सुनकर पूजन किया. शाम से चांद को देखने के लिए महिलाएं को बहुत इंतजार था. लेकिन रात होते ही चांद दिखाई दिया और चांद निकलने पर चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य दिया. पति की पूजा कर पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पतियों ने भी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत पूरा कराया और उपहार भी दिए. उसके बाद सेल्फी और वीडियो का जलवा सोशल मीडिया छाया रहा. बहुत सी महिलाओं ने वीडियो कॉलिंग पर करवा चौथ का व्रत तोड़ा. सुहागिन महिलाओं को लाइट कलर भाया, थ्री डी और एमडी मेकअप भी छाया इस वर्ष सजने-संवरने के लिए महिलाओं की पार्लर और सैलून पर खूब भीड़ दिखी. महिलाएं मेकअप के लिए अपने-अपने स्लॉट लेकर पहुंची थी. इसके बाद भी इंतजार करना पड़ा. खुशबू ब्यूटी पार्लर के संचालक खुशबू देवी ने बताया कि महिलाओं में इस बार लाइट मेकअप, एचडी मेकअप और थ्री डी मेकअप की धूम देखने को मिली. इस बार सुहागिन महिलाओं ने फिल्मी किरदारों की तरह ही तैयार होने का प्रयास किया है. इसलिए उन्होंने हैवी मेकअप न कर के लाइट मेकअप को ही अपनी पहली पसंद बनाया. इससे उन्हें कम मेकअप से ही नैचुरल खूबसूरती और शाइनिंग लुक मिल रहा है. जोकि इस करवा चौथ पर काफी चलन में रहा. वहीं मेकअप आर्टिस्ट की मानें तो इस बार मेकअप के लिए बने पैकेज भी महिलाओं को खूब पसंद आए. सज धज कर सेल्फी व वीडियो का जलवा करवा चौथ की कथा, पति पत्नी के प्रेम को दर्शाती भावनाओं से भरी कविताएं, हंसने हंसाने वाले चुटकुले सोशल मीडिया के मुख्य मुद्दे रहे. सज धज कर सेल्फी पूजा और थाली के फेरे लगाती हुए फोटो को भेजने का क्रम सुबह से रात तक चलता रहा. पूजा के बाद जीवन साथी के साथ सेल्फी का जलवा भी सोशल मीडिया पर छाया रहा. पं. अंकित उपाध्याय के मुताबिक करवा चौथ का वर्णन वामन पुराण में भी है महाभारत से पूर्व भगवान कृष्ण ने द्रौपदी को करवा चौथ व्रत रखने की सलाह दी थी. द्रौपदी के द्वारा करवा चौथ व्रत करने के बाद ही पांडवों की युद्ध में विजय हुई थी. तब से लेकर अब तक यह व्रत सुहागिन महिलाएं हर वर्ष इसी मुहूर्त पर कर रही है. देर रात तक बाजारों में रौनक सोलह शृंगार कर अखंड सुहाग के लिए महिलाओं ने व्रत रखा. वही खरीदारी भी खूब की गयी. थरुहट क्षेत्र के हरनाटांड़ व बगहा के बाजारों में महिलाओं ने सोलह शृंगार और व्रत पूजन की खरीदारी के लिए बुधवार की देर रात व गुरुवार की दोपहर तक बाजारों में सुहागिन महिलाओं ने मैचिंग चूड़ी, चूड़ा, बिंदी, सिंदूर, कंगन, कॉस्मेटिक आइटम और व्रत पूजन के लिए पोस्टर और करवा की खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
