सौ साल पुराना इमली का पेड़ गिरने से घायल महिला की मौत, गांव में शोक की लहर

प्रखंड के नवलपुर गांव में गुरुवार सुबह हाई स्कूल परिसर में स्थित लगभग सौ साल पुराना इमली का पेड़ अचानक गिर पड़ा.

By SATISH KUMAR | November 28, 2025 6:39 PM

योगापट्टी. प्रखंड के नवलपुर गांव में गुरुवार सुबह हाई स्कूल परिसर में स्थित लगभग सौ साल पुराना इमली का पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से गांव की महिला चैनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. ग्रामीणों द्वारा तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया. डॉक्टरों के लगातार प्रयासों के बावजूद शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. चैनी देवी के निधन की खबर से पूरे गांव में मातम फैल गया. ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ काफी समय से कमजोर था और इसके गिरने की आशंका पहले भी जताई गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों ने प्रशासन और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुराने और जर्जर पेड़ों की तत्काल पहचान कर सुरक्षित तरीके से हटाने की मांग की है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी मुआवजा देने की मांग की है. घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थलों पर पुराने पेड़ों की नियमित जांच की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है