प्रसव के बाद महिला की मौत पर आक्रोशित हुए परिजन, किया हंगामा
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) में उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई.
बेतिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) में उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब बेटे को जन्म देने के बाद मां की मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह सात बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेटा को जन्म देने के एक घंटे बाद पिंकी देवी (27) की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पिंकी ने सुबह छह बजे बेटे को जन्म दिया था. परिजनों का हंगामा देख अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी ड्यूटी छोड़ निकल गये. परिजनों का कहना था कि वे लोग पिंकी को लेकर अस्पताल पहुंचे. डिलेवरी होने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने उसके इलाज में लापरवाही बरती जिसके कारण पिंकी की मृत्यु हो गई. मृतका पिंकी देवी चनपटिया के टिकुलिया वार्ड नं 12 निवासी झुन्ना कुमार साह की पत्नी थी. मामले में झुन्ना ने अधीक्षक के नाम से आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण पिंकी की मृत्यु हुई है. घटना के संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा इलाज में लापरवाही का लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. पिंकी को जब अस्पताल लाया गया तो गर्भावस्था के दौरान नौ महीने तक नियमित जांच कराने का कोई पुर्जा उसके परिजनों के पास नहीं था. पिंकी को तुरंत जांच के लिए ले जाया गया, उसी दौरान बच्चे की नॉर्मल डिलेवरी हो गयी. उसके बाद प्रसूता की तबियत बिगड़ने लगी. इलाज के लिए फिजिशियन को भी बुलाया गया. पिंकी को खून की कमी थी, उसका ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव था. परिजनों को ब्लड लाने के लिए कहा गया. इसी दौरान काफी प्रयास के बावजूद भी उसे नहीं बचाया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
