साइबर ठगी का कहर, दो खातों से साढ़े पांच लाख से अधिक की निकासी

जिले में साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग मामलों में बैंक खातों से साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक की राशि उड़ा ली.

By SATISH KUMAR | January 15, 2026 6:23 PM

बेतिया. जिले में साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग मामलों में बैंक खातों से साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक की राशि उड़ा ली. पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पहला मामला इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार निवासी उमेश भगत से जुड़ा है. उमेश भगत ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर 2025 को उनके मोबाइल पर एचडीएफसी बैंक खाते से संबंधित एक ओटीपी आया. संदेह होने पर उन्होंने तत्काल बैंक से संपर्क किया, जहां से उन्हें खाता सुरक्षित होने की जानकारी दी गई. बैंक की बात पर भरोसा कर वे निश्चिंत हो गए और अपने व्यवसायिक कार्यों में लग गए. हालांकि, 29 दिसंबर को जब वे बैंक में राशि जमा करने पहुंचे, तो उन्हें ठगी का पता चला. जांच में सामने आया कि 25 से 29 दिसंबर 2025 के बीच उनके खाते से 25 बार में कुल चार लाख 42 हजार 490 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी. दूसरा मामला मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पिपरपाती निवासी संजय कुमार वर्मा का है. संजय कुमार वर्मा का खाता भारतीय स्टेट बैंक, मैनाटांड़ शाखा में है. उन्होंने बताया कि उनके खाते से जुड़ा एटीएम कार्ड वर्ष 2018 में ही निरस्त हो चुका था. इसके बावजूद 23 दिसंबर को उनके खाते से दो बार में 50 हजार और 20 हजार रुपये, कुल 70 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.अवैध निकासी की जानकारी मिलते ही संजय कुमार वर्मा ने पहले साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और बाद में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इस संबंध में साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और साइबर अपराधियों की पहचान कर राशि की बरामदगी के लिए जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है