पेशेवर अपराधी के प्यार में पत्नी ने ही करायी बिजलीकर्मी की हत्या

वार्ड संख्या एक निवासी बिजलीकर्मी संजीव कुमार वर्णवाल (कार्यपालक सहायक ) की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:04 PM

नरकटियागंज (पचं): वार्ड संख्या एक निवासी बिजलीकर्मी संजीव कुमार वर्णवाल (कार्यपालक सहायक ) की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि संजीव की हत्या उसकी पत्नी निशा वर्णवाल पति से आजाद होकर पेशेवर अपराधी सचिन सहनी सचिन के साथ रहना चाहती थी, इसके लिए उसने पांच लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी. 17 फरवरी को संजीव कुमार वर्णवाल को चाकू से गोदने साथ गोली भी मारी गयी थी. गुरुवार को एसडीपीओ सिंह ने बताया कि शुरुआत में यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा प्रतीत हुआ, मृतक की पत्नी निशा वर्णवाल के बयान पर दो नामजद एवं चार अज्ञात के विरुद्ध भूमि विवाद का मामला दिखाते हुए एफआईआर दर्ज की गयी थी. मामले में नामजद अभियुक्त मोहित राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लेकिन जांच में सामने आया कि हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई. निशा और सचिन के बीच प्रेम संबंध थे, निशा ने ही पति संजीव को रास्ते से हटा देने की योजना बनाई थी. मुख्य आरोपित साठी थाने के बसंतपुर निवासी सचिन कुमार सहनी उर्फ मोगल सहनी ने मुकेंद्र कुमार उर्फ नकुल कुमार, बलथर थाना क्षेत्र के छोटका धनकुटवा निवासी रामाशीष कुमार और चंदन पासवान के साथ मिलकर हत्या की थी. सचिन कुमार सहनी, मुकेंद्र कुमार तथा रामाशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सचिन व मुकेंद्र पर साठी थाने में आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं. सचिन ने यह स्वीकार किया कि निशा ने संजीव की हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी. सचिन ने पूर्व में भी निशा वर्णवाल से प्रेम संबंध के विरोध करने पर निशा के भगिना बिट्टू वर्णवाल को वर्ष 2021 में चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इ-प्रिजन ऐप से अपराधी सचिन की पहचान की गयी. घटना में प्रयुक्त बाइक, चाकू और सचिन द्वारा पहनी गई लाल रंग की जैकेट, जूते और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है