दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा रेफर
स्थानीय थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ने एक और जिंदगी को समाप्त कर दिया. घटना शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक के समीप मुख्य मार्ग की है.
वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ने एक और जिंदगी को समाप्त कर दिया. घटना शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक के समीप मुख्य मार्ग की है. प्राप्त सूचना के अनुसार चरघरिया गांव निवासी नंदकिशोर साह (53 वर्ष) अपनी बाइक से खाद लेने के लिए बगहा जा रहे थे. घर से 500 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क पर आते ही वे काल के गाल में समा गए. वही लक्ष्मीपुर की ओर से तेज गति में आ रहा बाइक चालक धनेश्वर कुमार (22 वर्ष) ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे. वहीं बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर आपात सेवा 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहगीरों और परिजनों की सहयोग से दोनों घायलों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले गयी. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विकास कुमार के द्वारा मरीजों के जांच के बाद नंद किशोर साह की स्थिति की काफी गंभीर देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे जख्मी धनेश्वर को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. सूत्रों के हवाले से पता चला कि नंदकिशोर साह की मौत उपचार के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी है. इस बाबत चिकित्सक ने बताया कि दूसरे व्यक्ति की प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफर किया गया है. इधर इस घटना से मृत नंद किशोर साह के घर परिवार सहित गांव में मातम छा गया है. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
