चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी

नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी एवं मेन रोड मिठाई गली में सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया.

By SATISH KUMAR | December 6, 2025 6:31 PM

चनपटिया. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी एवं मेन रोड मिठाई गली में सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह एवं थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को अपने-अपने दुकानों के सामने से सड़क पर किया गया अतिक्रमण शीघ्र हटाने का निर्देश दिया. अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय द्वारा अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है और सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने सब्जी मंडी और मेन रोड मिठाई गली का निरीक्षण करते हुए यातायात में बाधा बन रहे ठेले, दुकान के आगे सामान फैला कर किए गए अतिक्रमण पर नाराजगी जताई और व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत दी. अभियान के दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजकिशोर प्रसाद, वार्ड प्रतिनिधि प्रशांत सर्राफ पार्षद अरविंद चौधरी, सहित नगर पंचायत के अन्य प्रतिनिधि एवं पुलिस बल मौजूद रहे. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नगर क्षेत्र में सुचारु यातायात एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है