ईंट लदे ट्रेलर और बोलेरो से 596 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार
थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए ईंट लदे ट्रेलर व बोलेरो वाहन से 596 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.
लौरिया. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए ईंट लदे ट्रेलर व बोलेरो वाहन से 596 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. यह बरामदगी थाना क्षेत्र के लाकड़ गांव स्थित बलोर नदी किनारे आम के बगीचे के पास से की गई. पुलिस के पहुंचते ही शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ट्रेलर व बोलेरो दोनों खड़े मिले, जिनमें भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी. पुलिस ने सभी शराब की गिनती कर कुल 596 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई थी. “मौके से 596 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि संलिप्त शराब तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है तथा पूरे मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब वाहन मालिकों, ट्रांसपोर्टर और फरार तस्करों के नेटवर्क की भी जांच कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब की यह खेप यूपी बॉर्डर से बिहार के विभिन्न इलाकों में सप्लाई की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
