तीन विधानसभा क्षेत्र से 22 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आज करेंगे 948196 मतदाता
अनुमंडल तीन विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रत्याशियों का भाग का फैसला मतदाता करेंगे और इसी के साथ ईवीएम मशीन में उनका भाग्य आज बंद हो जाएगा.
बगहा. अनुमंडल तीन विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रत्याशियों का भाग का फैसला मतदाता करेंगे और इसी के साथ ईवीएम मशीन में उनका भाग्य आज बंद हो जाएगा. जिसकी सारी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गयी है. 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र से कुल उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. जिसमें सीधे लड़ाई 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राम सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगलम सिंह के बीच है. 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र जदयू प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह तथा कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा के बीच आमने-सामने है. 02 रामनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर राम तथा राजद प्रत्याशी सुबोध पासवान के बीच आमने-सामने टक्कर है. इस प्रकार तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल उम्मीदवारों की संख्या 22 है. जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 948169 है तथा कुल बूथों की संख्या 1189 है.
तीनों विधानसभाओं की मतदाताओं तथा बूथों की संख्या
04 बगहा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 317710 है. जिसमें पुरुष 167941, महिला 149752 तथा मतदान केंद्र 376 है. 02 रामनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 299382 है. जिसमें पुरुष 159185, महिला 140190 तथा मतदान केंद्र 385 है. जबकि 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 331077 है. जिसमें पुरुष 177178, महिला 183884 तथा मतदान केंद्र 428 है.
01 वाल्मीकिनगर विधानसभा में कुल 7 प्रत्याशी, 04 बगहा विधानसभा में कुल 7 प्रत्याशी तथा 03 रामनगर विधानसभा में कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
