गड़बड़ी का आरोप लगा ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण

दुकानदार मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने पर अड़े रहे.

By RANJEET THAKUR | October 12, 2025 9:33 PM

मझौलिया : महना चौक से चीनी मिल मझौलिया तक पीसीसी के सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर आसपास के दुकानदारों ने बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर मझौलिया के समीप निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की. दुकानदार मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने पर अड़े रहे. विरोध कर रहे दुकानदारों में अमरूल आलम, शंभू ठाकुर, मदन पटेल, अमलेश कुमार, रहमतुल्लाह आलम, मनोज साह, शत्रुघ्न कुमार, मोहित कुमार आदि ने बताया कि संवेदक द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. पीसीसी सड़क की ढलाई 3 इंची से साढ़े तीन इंची किया जा रहा है. रॉ मटेरियल में ढलाई सीमेंट के बदले जोड़ाई सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. संवेदक द्वारा किसी प्रकार के बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिसे पता चले की पीसीसी सड़क की ढलाई कितना इंच करना है. पूछे जाने पर काम कर रहे मजदूर लोगों से उलझ जा रहे हैं. संवेदक निर्माण मनमाने तरीके से करा रहे हैं. उन्होंने जिला पदाधिकारी से सड़क निर्माण में लग रहे रॉमटेरियल में सीमेंट की जांच करने की मांग की. सड़क का निर्माण शारदा कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. जिसकी प्राकलित राशि लगभग 3 करोड़ 19 लाख है. इस राशि का संवेदक द्वारा बंदर बांट किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है