महीपुर गांव में छठ घाटों की तैयारी में जुटे ग्रामीण
छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छठ घाटों को सजाने संवारने की प्रक्रिया जोरों पर है.
बगहा. छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छठ घाटों को सजाने संवारने की प्रक्रिया जोरों पर है. पूजा समितियां के द्वारा छठ घाट की सफाई से लेकर घाटों की रंगाई पुताई का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख बगहा-एक चंद्रावती देवी, बीडीसी पारस बैठा व महीपुर के मुखिया दुर्गेश ठाकुर के नेतृत्व में छठ घाट पर साफ सफाई किया गया. घाट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसे जनप्रतिनिधियों के देख रेख दुरुस्त कराया जा रहा है. साथ ही घाटों को तैयारी किया जा रहा है.ताकि छठ पूजा की परेशानी नहीं हो.
महुअवा गांव में पुलिस की छापेमारी, 18 लीटर देशी चुलाई शराब जब्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
