नेपाल में जारी हिंसा के बीच इंडो नेपाल बार्डर पर बढ़ायी गयी चौकसी

पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव का असर इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी दिखाई देने लगा है.

By SATISH KUMAR | September 9, 2025 6:39 PM

नरकटियागंज. पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव का असर इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी दिखाई देने लगा है. देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क और अलर्ट मोड पर हैं और सीमावर्ती थानों की पुलिस एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर गश्ती में जुट गयी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बार्डर समेत इससे जुड़े तमाम इलाके व थानों का निरीक्षण किया और सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को सतत निगरानी का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ श्री सिंह ने इंडो नेपाल बॉर्डर के मटियरिया, भिखनाठोरी, इंनरवा, भंगहा, सिकटा आदि थाना क्षेत्रों में एसएसबी के अधिकारियों के साथ बार्डर क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया. एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि हरेक स्थिति पर नजर रखी जा रही है. थानाध्यक्षों को अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए संदिग्धों और नेपाल से आने वाले और नेपाल जाने वाले लोगों की सघन तलाशी लेने का निर्देश दिया गया है. वाहनों की सघन चेकिंग असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही का निर्देश भी दिया गया है. उपद्रव कों अवसर में बदल सकती है देश विरोधी ताकतें पड़ोसी देश नेपाल में जारी हिंसा और उपद्रव को नेपाल में बैठे मादक पदार्थों के तस्करों से लेकर अन्य असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अवसर में बदल सकते हैं. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है वही बॉर्डर पर तैनात एसएसबी से भी सहयोग लिया जा रहा है. हालांकि एसएसबी की ओर से भी बार्डर इलाके में वाहन चेकिंग और स्थिति पर नजर रखने की बात कही जा रही है लेकिन बार्डर पर एसएसबी 44 वीं वाहिनी की ओर से क्या कदम उठाये जा रहे हैं इस बारे में को ई भी अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर एसएसबी 44 वी वाहिनी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने कुछ भी बताने से इंकार किया. हालांकि वाहिनी की ओर से पहले प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थिति पर नजर रखने की बात कही गयी, लेकिन बाद में आधिकारिक बयान के सवाल पर पोस्ट को ही डिलीट कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है