स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत
शनिवार की सुबह नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड पर पुरूषोत्तमपुर हाल्ट से पूरब स्पेशल ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी.
मैनाटांड़. शनिवार की सुबह नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड पर पुरूषोत्तमपुर हाल्ट से पूरब स्पेशल ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दिल्ली से दरभंगा की ओर जा रही स्पेशल ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों के द्वारा रेलवे ट्रैक पर शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बलथर पुलिस और जीआरपी भी मौके पर पहुंचीं. वहीं बलथर थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि ट्रेन से कट कर मरी महिला का शिनाख्त नहीं हो पाया है. मृत महिला का चेहरा ट्रेन से कटने के कारण वीभत्स हो गया है. मौके पर पहुंचे लोगों ने भी मृत महिला की पहचान नहीं कर पाये. वहीं पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम में बेतिया भेजने की कार्रवाई की जा रही है. घटना को लेकर मौके पर लोगों की काफी भीड़ रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
