छोटकी पट्टी-भैरोगंज मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में गिरा ट्रक

प्रखंड बगहा एक अंतर्गत छोटकी पट्टी-भैरोगंज मुख्य मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब परसा गांव के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा.

By SATISH KUMAR | December 17, 2025 6:09 PM

बगहा. प्रखंड बगहा एक अंतर्गत छोटकी पट्टी-भैरोगंज मुख्य मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब परसा गांव के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा. इस हादसे के कारण मुख्य मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक भैरोगंज की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था. परसा के पास अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक सड़क से फिसलते हुए खेत में उतर गया. गनीमत यह रही कि हादसे में चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रक के खेत में फंस जाने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. खासकर भारी वाहनों को मौके पर ही रोकना पड़ा. जबकि छोटे वाहन ग्रामीणों की मदद से किसी तरह निकलते रहे. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को आंशिक रूप से संभालने में जुट गए. बाद में क्रेन मंगाकर ट्रक को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे बाद ट्रक को सड़क से हटाया जा सका, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार, ओवरलोड वाहनों का संचालन और सड़क की बदहाल स्थिति लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. लोगों ने प्रशासन से सड़क की तत्काल मरम्मति, मार्ग के दोहरीकरण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है