लौरिया में चाचा ने भतीजे पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के मंगुराहा वार्ड नंबर 12 में चाचा ने भतीजे को चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
बेतिया. जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के मंगुराहा वार्ड नंबर 12 में चाचा ने भतीजे को चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसी विवाद को लेकर चाचा धर्मेंद्र चौधरी ने अपने ही भतीजे संदीप चौधरी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें परिजनों ने जीएमसीएच में भर्ती कराया है. चिकित्सकों के मुताबिक, संदीप की स्थिति गंभीर है और उसे आईसीयू में विशेष निगरानी में रखा गया है. घायल के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि उसके चाचा धर्मेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी आरती देवी पिछले करीब 20 वर्षों से गांव से बाहर फुटपाथ पर रहकर जीवन बसर कर रहे थे. डेढ़ माह पहले ये दोनों गांव लौटकर भिखारी चौधरी के घर रहने लगे थे. सुजीत ने बताया कि आरोपी चाचा अक्सर शराब के नशे में घर पर आकर धमकियां देते और गालियां देते थे, यहां तक कि जान से मारने की भी चेतावनी देते थे. लेकिन परिवार ने अब तक इन धमकियों को नजरअंदाज किया था. घटना के दिन संदीप चौधरी घर से सामान खरीदने निकले थे. इसी दौरान चाचा धर्मेंद्र चौधरी ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और चाकू से कई वार किये, जिससे संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची लौरिया थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपी धर्मेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
