225 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के खड्डा पुलिस ने बीती रात पनियहवा पुल के समीप लग्जरी कार से 225 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | November 21, 2025 5:56 PM

पिपरासी. सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के खड्डा पुलिस ने बीती रात पनियहवा पुल के समीप लग्जरी कार से 225 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बताया कि शराब निष्कर्षण, बिक्री, परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में खड्डा प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय, एसआई अजय यादव, बबलू सोनकर, रोहित सिंह, कांस्टेबल शिवानंद सिंह, लाल बहादुर यादव के साथ सीमावर्ती बिहार सीमा पर स्थित सालिकपुर पुलिस चौकी की तरफ चेकिंग पर निकले थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि पनियहवा के रास्ते लग्जरी कार से तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार की ओर जा रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस पनियहवा पुल के निकट घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली. जिस दौरान गाड़ी से 225 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. जिसकी कीमत 14 लाख बताई जा रही है. वहीं पकड़े गए तस्कर की पहचान पुलिस जिला बगहा अंतर्गत पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी रमेश बिंद तथा उत्तर प्रदेश महराजगंज जिला अंतगत सेंदुरिया थाना के मुजहना निवासी चंदेश कुमार के रूप में की गयी है. एसपी ने बताया कि पुलिस गाड़ी सहित शराब को जब्त करते हुए कांड अंकित कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है