डीही गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दो घर जले, लाखों की क्षति

अंचल के खुटवनिया जरलपुर पंचायत के डीही वार्ड संख्या–8 में शुक्रवार की सुबह अचानक हुए शॉर्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई.

By SATISH KUMAR | November 21, 2025 6:06 PM

योगापट्टी. अंचल के खुटवनिया जरलपुर पंचायत के डीही वार्ड संख्या–8 में शुक्रवार की सुबह अचानक हुए शॉर्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए. घरों में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, आवश्यक कागजात समेत सारा सामान आग में नष्ट हो गया. अनुमान है कि दोनों परिवारों को मिलाकर लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि समसुद्दीन अंसारी और राजमहम्मद अंसारी के घरों को बचाने का कोई मौका नहीं मिला. लोगों ने बाल्टी और हैंडपंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के सामने प्रयास नाकाम साबित हुए.ग्रामीणों के अनुसार, बिजली विभाग की लापरवाही और जर्जर तारों के कारण यह हादसा हुआ है. लोगों का कहना है कि लंबे समय से तार बदले जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने और गांव में जर्जर तारों को बदलने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. स्थानीय अंचलाधिकारी प्रज्ञा नयनम ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने पर राजस्व कर्मी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवारों को मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. आग की इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर किया है और ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की अपील की है, ताकि ऐसे हादसे किसी और परिवार के साथ न हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है