इजरायल मियां अपहरण मामले में दो गिरफ्तार, जेल
शिकारपुर थाना के बेलबनिया गांव से अपहृत अधेड़ इजराइल मियां (57) अपहरण कांड में एफआइआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
नरकटियागंज. शिकारपुर थाना के बेलबनिया गांव से अपहृत अधेड़ इजराइल मियां (57) अपहरण कांड में एफआइआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जेल जाने वालों आराेपितों में ढेड़ी मियां व अलाउद्यीन मियां शामिल है. बता दें कि मामले में इजराइल की पतोहू गुलशन खातून ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें ढ़ेड़ी मिया,अलाउद्दीन मियां व महमद्दीन मियां को आरोपित किया है. एफआइआर में उसने बताया है कि बीते सोमवार को घर से ही इजरायल मियां गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता पता नही चल सका. उसने आशंका जाहिर करते हुए बताया है कि उसके ससुर का अपहरण गांव के ही सलाउद्दीन मियां व अलाउद्दीन मियां के घर वालों ने ही किया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआइआर दर्ज करते हुए ढेड़ी मिया व अलाउद्दीन मियां को हिरासत में ले लिया गया था. उन्होंने बताया कि हिरासत में लेने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में अधेड़ की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है.शीघ्र ही उसे बरामद किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
