अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्त गिरफ्तार
लौकरिया थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोग को गिरफ्तार किया है.
हरनाटांड़. लौकरिया थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोग को गिरफ्तार किया है. इस बाबत लौकरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि हरनाटांड़ निवासी तबरेज अंसारी को शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी ओर न्यायालय के आदेश पर कुर्की अभियुक्त के रूप में रामपुर-अड़गड़ना टोला निवासी शारदा बीन को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
तीन पंचायतों में लगा राजस्व महाअभियान का शिविर
रामनगर. भूमि की जमाबंदी प्रति जमा के लिए तीन पंचायतों में सोमवार को राजस्व महाअभियान का अतिरिक्त शिविर आयोजित किया गया. इसमें पंचायत में सैकड़ों भूमि धारकों ने इसका लाभ लिया. इस संबंध में प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए अलग तिथियां निर्धारित कर दी गयी है. वहीं प्रखंड राजस्व अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान परिमार्जन, नाम, खाता, खेसरा, रकबा और चौहद्दी से संबंधित सुधार करने के लिए तीन पंचायतों में शिविर का आयोजन हुआ. इसमें जमाबंदी में संशोधन, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और आपसी सहमति से हुए बंटवारे की प्रविष्टियों को दुरुस्त किया गया. इसके साथ ही भूमि रिकॉर्ड में वर्षों से चली आ रही गड़बड़ियों को भी ठीक किया गया.
दुर्गा पूजा लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के अवसर पर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में पंडाल निर्माण और विसर्जन को लेकर प्रशासनिक निर्देश के आलोक में सरकारी गाइडलाइन का पालन करना और थाना में आवेदन देकर अनुमति लेना अनिवार्य है. पूजा समिति के सदस्यों द्वारा आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि सभी पूजा पंडाल समिति को लाइसेंस लेने हेतु निर्देशित किया गया है. लाइसेंस नहीं लेने वालों के विरुद्ध कार्रवाई तय है. पूजा पंडाल समिति द्वारा लाइसेंस हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है. नये और पुराने सभी पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
