Bettiah:बगहा में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा ने भरी हुंकार

बगहा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में शनिवार को एक भव्य "नामांकन सह आशीर्वाद सभा " का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | October 18, 2025 10:17 PM

बगहा: बगहा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में शनिवार को एक भव्य “नामांकन सह आशीर्वाद सभा ” का आयोजन किया गया. जिसमें त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मानिक साहा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की . सभा का आयोजन स्थानीय बिमल बाबू खेल मैदान, बगहा दो में किया गया. जहां भारी संख्या में एनडीए समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.जंगलराज पर सीधा हमला मुख्यमंत्री मानिक साहा ने अपने संबोधन में महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार ने जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकलकर विकास का रास्ता चुना है.उन्होंने चेतावनी दी कि “अब वह दौर वापस नहीं आना चाहिए.हमें बिहार की विकास यात्रा को और रफ्तार देनी है .उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार-केंद्र और राज्य-की बदौलत बिहार के किसान, युवा और महिलाएं सशक्त हुए हैं.मखाना किसानों के लिए गठित बोर्ड की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा.नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनायामुख्यमंत्री साहा ने बिहार में हर गांव तक बिजली, हर घर नल जल योजना, सड़कों का जाल, महिलाओं को नौकरियों में 35% आरक्षण, और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं को नीतीश कुमार सरकार की बड़ी उपलब्धियां बताया.उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने बाढ़ और बेरोजगारी से लड़ते हुए आगे बढ़ने का हौसला दिखाया है, जिसे एनडीए सरकार और मजबूती देगी .केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसदों की भी गरज सभा को केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भी संबोधित किया.सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लाल ने की, जबकि मंच संचालन हृदयानंद दुबे ने किया गया. कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.जिसमें भागीरथी देवी रामनगर की निवर्तमान विधायक,प्रभात रंजन सिंह पूर्व विधायक बगहा, गजेंद्रधर मिश्र पूर्व जिलाध्यक्ष, रितु जायसवाल, रविंद्र श्रीवास्तव,अमरेश श्रीवास्तव, अंबिका कुशवाहा, विजय साहू, रश्मि रंजन एनडीए प्रत्याशी राम सिंह बगहा व नंदकिशोर राम ,रामनगर,ओम निधि वत्स, विजया सिंह, अदया राय सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश सभा में सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उपस्थिति ने चुनावी माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया.त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की मौजूदगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नामांकन के बाद एनडीए अपने प्रचार अभियान को किस दिशा में ले जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है