पर्यटन सीजन के पहले दिन झमटा नृत्य से पर्यटकों का किया गया स्वागत
टाइगर रिजर्व में पर्यटन सीजन की शुरुआत के पहले दिन थारू आदिवासियों के परंपरागत नृत्य झमटा नृत्य से पर्यटकों का स्वागत किया गया.
वाल्मीकिनगर. टाइगर रिजर्व में पर्यटन सीजन की शुरुआत के पहले दिन थारू आदिवासियों के परंपरागत नृत्य झमटा नृत्य से पर्यटकों का स्वागत किया गया. जिसका पर्यटकों ने खूब लुत्फ उठाया. गुरुवार की सुबह वीटीआर के सीएफ डॉ. नेशामणि और वन प्रमंडल दो के डीएफओ विकास अहलावत ने हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी का शुरुआत किया. पर्यटन सत्र के पहले ही दिन जंगल सफारी करने को लेकर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. सीएफ ने बताया कि पर्यटकों को जंगल सफारी भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए उपस्थित वन कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को लेकर टूरिस्ट सेंटरो, जंगल सफारी रूट जैसे सभी प्रकार की तैयारियों का निरीक्षण किया गया है. पर्यटकों में आलोक कुमार मुजफ्फरपुर, अरशद जमील मोतिहारी, तैयब मुजम्मिल दिल्ली, कैफ खान गोरखपुर, राकेश रंजन कानपुर, विपिन कुमार गोरखपुर सहित दर्जनों पर्यटकों ने जंगल सफारी का लुत्फ लिया. समाचार प्रेषण तक लगभग 160 पर्यटकों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. समाचार लिखे जाने तक लगभग 24 राउंड जंगल सफारी जंगल भ्रमण के लिए रवाना किया गया था. मौके पर रेंजर अमित कुमार, वनपाल आशीष कुमार, मैनेजर अभय कुमार, ईडीसी अध्यक्ष राजेश कुमार काजी सहित कई नेचर गाइड व कई वनकर्मी के साथ कई पर्यटक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
